भारत भूषण साहू, सारंगढ़। जिले में स्पंज आयरन के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने तीन ट्रक लोड 26.41 टन स्पंज आयारन जब्त किया गया. साथ ही पुलिस ने तीन ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, थाना प्रभारी सारंगढ़ को एसपी रायगढ़ की ओर से वैध परमिट के साथ कुछ वाहनें अवैध रूप से खनिजों के परिवहन में लगे होने की जानकारी मिली थी. जिस पर निगाह रखने टी.आई. आशीष वासनिक द्वारा मुखबिर एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया था.

आज थाना प्रभारी सारंगढ़ अपने स्टाफ के साथ भारत माता चौक पर वाहनों की चेकिंग में लगे थे. उसी दौरान मुखबिर द्वारा तीन ट्रकों को सारंगढ़ के रास्ते भोपाल की ओर जाने की सूचना दिया गया, जिस पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ भारत माता चौक सारंगढ़ में स्टाफ को एलर्ट कर वाहनों के आने का इंतजार किये. दोपहर करीब 2 बजे CG-09 नम्बर की तीन ट्रकों को भारत माता चौक के पास रोका गया.

  • ट्रक क्रमांक CG-09 JH-9955 में 46 टन स्पंज आयरन कीमत 74 लाख (2) ट्रक क्रमांक CG-09 JH- 0461 में 47 टन स्पंज आयरन कीमत 08.93 लाख (3) ट्रक क्रमांक CG-09-JG-7755 में 48 टन स्पंज आयरन कीमत 09.12 लाख रूपये लोड था.

वाहन चालकों के पास स्पंज आयरन परिवहन के संबंध में किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं था. चालकों ने इन्हें रायगढ़ से भोपाल लेकर जाना बताये जिसे चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह पुख्ता हुआ और तीनों ट्रकों से 141 टन स्पंज आयरन कीमती 26 लाख 41 हजार रूपये के जब्त किया गया.

तीनों ट्रकों के वाहन चालक क्रमश: 1- पंचम पिता प्रेमदास बैरागी 28 वर्ष निवासी-ग्राम पोड़ी जिला मण्डला MP 2- मोहन सिंह पिता अमर सिंह 27 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी जिला मण्डला MP 3-घना राम पिता घनश्याम साहू 27 वर्ष ग्राम पोड़ी जिला मण्डला MP का कोविड टेस्ट कराया गया है जिनके विरूद्ध थाना सारंगढ़ में इस्तगासा क्रमांक 05, 06 एवं 07/2020 धारा- 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही की गई है.