रायपुर। छत्तीसगढ़ में कृषि कानून को लागू किए जाने को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार आज रात अहम फैसला ले सकती है. इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों की बैठक बुलाई है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा है कि किसानों के हित में अगर कानून भी बनाना पड़े तो उस पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी.
मोहन मरकाम ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार अन्नदाता के लिए जो भी कानून का रास्ता होगा अपनाने के लिए तैयार है. और उन्होंने उन बातों को भी इंगित किया है, इसके साथ हाईकमान ने भी हमें निर्देशित किया है. कहीं ना कहीं और छत्तीसगढ़ के अन्य नेताओं के लिए सड़क से लेकर सदन तक और कानून का भी रास्ता हम सब मिलकर तय करेंगे.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि विशेषज्ञों से चर्चा करनी पड़ेगी, क्या स्थिति बनती है. सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की भी बात सामने आ रही है, और भी इसके विकल्प हो सकते हैं, उसके बारे में आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है. एजेंडा तय नहीं है, लेकिन कृषि कानून पर भी चर्चा होगी.