नई दिल्ली। सीमा पर भारतीय सैनिकों के हाथों पिटने के बाद अब जाकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्तावांग वेनबिन ने लद्दाख केंद्र शासित क्षेत्र को लेकर ने भड़काउ बयान दिया है.

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को धारा 370 के तहत प्रदान की गई विशेष स्थिति को बीते साल 5 अगस्त को समाप्त कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने अपना विरोध जताया था, लेकिन चीन ने तब अपने रुख को स्पष्ट नहीं किया था. अब सालभर से ज्यादा समय बीतने के बाद सीमा पर हुए विवाद के महीनों बाद लद्दाख को लेकर बड़ा बयान दिया है.

बता दें कि भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने चीन के साथ सीमा पर स्थिति को तनाव की स्थिति की बात कही है. वहीं स्थिति को देखते हुए भारतीय सेना ने अपने अपनी मुख्य युद्धक तोपें टी-90 और टी-72 तैनात कर दी है. वहीं कई दौर के सैन्य अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के अलावा विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री स्तर पर हुई चर्चा के बाद भी चीन अपनी सेना को मार्च-अप्रैल की स्थिति में पीछे ले जाने के लिए तैयार नहीं है.