दिल्ली। अयोध्या में छह दिसंबर, 1992 को गिराये गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी।
गौरतलब है कि इस बेहद संवेदनशील मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत 32 लोग आरोपी हैं। इस मामले में देश के दिग्गज नेताओं की संलिप्तता होने से और संवेदनशील होने की वजह से सबकी नजरें इस मामले के फैसले पर टिकी हैं।
करीब अट्ठाइस साल तक चली सुनवाई के बाद ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में फैसला सुनाने के लिए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने सभी आरोपियों को 30 सितंबर को तलब किया है। सुनवाई पूरी होने के बाद वे एक सितंबर से ही अपना निर्णय लिख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का फैसला सुनाने के लिए विशेष न्यायाधीश का कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ाया था। मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिकोण से लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।