रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम व संकमण से बचाव के लिए उच्च न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए आगामी आदेश तक अधीनस्थ न्यायालयों में अत्यावश्यक कार्यों को छोड़कर शेष न्यायालयीन कार्य स्थगित किया गया है. इस कड़ी में रायपुर जिला न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अत्यावश्यक कार्य के लिए ड्यूटी लगाई गई है, जो न्यायालयीन समय में न्यायालय में मय स्टाफ के उपस्थित होकर अत्यावश्यक कार्य आदि सम्पादित करेंगे.