रायपुर- भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा तक पहुंच गई है. दंतेवाड़ा कनेक्शन ढूंढने एनआईए मुंबई की एक टीम बस्तर पहुंची है. यह टीम समाजसेवी सोनी सोरी से पूछताछ करेगी. कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद सोनी सोरी इन दिनों क्वारंटाइन पर हैं, लिहाजा टीम की पूछताछ शुरू नहीं हो सकी है.
हालांकि दंतेवाड़ा पुलिस को इस पूछताछ के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि यह एनआईए ही बता सकती है कि पूछताछ कब होगी? भीमा मंडावी केस में पूछताछ के लिए जब टीम आई थी, तब स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया था, लेकिन भीमा कोरेगांव से जुड़े पूछताछ को लेकर एनआईए मुंबई सीधे जगदलपुर स्थित अपनी यूनिट से कोआर्डिनेट कर रही है.
इधर इस मामले में सोनी सोरी ने लल्लूराम डाट काम से कहा कि-
एनआईए की इस जांच में मैं पूरा सहयोग करूंगी. एनआईए ने मुझसे फोन पर संपर्क किया है. मुझसे भीमा कोरेगांव मामले में पूछताछ किए जाने की बात कहीं गई है. यह पूछताछ कब की जाएगी, इसकी जानकारी मुझे नहीं हैं, लेकिन मुझसे जो पूछा जाएगा मैं बताऊंगी.
बता दें कि एक जनवरी 2018 को महाराष्ट्र के पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में हिंसा भड़क गई थी. यह हिंसा तब भड़की जब एक सालाना जलसे में दलित समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जुटे थे. इस मामले में छत्तीसगढ़ की सुधा भारद्वाज समेत कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं.