दिल्ली। सरकार ने कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को 31 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। अब इस तारीख तक आप हवाई यात्रा नहीं कर पाएंगे।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानि डीजीसीए ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जारी प्रतिबंध को 31 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि विदेशी हवाई यात्रा पर काफी लंबे समय से प्रतिबंध चला आ रहा है। जिसके चलते विदेश यात्रा करनेवाले लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि देश में 25 मार्च को लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी और इससे पहले ही 23 मार्च को सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई यात्रा सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा सेवाएं तो शुरू कर दी गई थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवाएं अभी भी बहाल नहीं हो पाई हैं। ऐसे में हजारों लोग देश और विदेश में महीनों से फंसे हुए हैं।