दिल्ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ने त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर पेश किए हैं।
अब बैंक ने अपने ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और गोल्ड लोन पर कम ब्याज के साथ प्रोसेसिंग शुल्क से भी छूट का ऐलान किया है। बैंक के योनो एप के जरिये लोन का आवेदन करने वाले ग्राहक को प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना होगा। कार लोन पर ब्याज की शुरुआत 7.5 फीसदी से होगी। इसके साथ ही सरकार की ओर से अप्रूव्ड प्रोजेक्ट में मकान खरीदने वाले ग्राहक को होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना होगा।
स्टेट बैंक अपने योनो एप से लोन के लिए अप्लाई करने वालों को ब्याज में 5 आधार अंक की एक्स्ट्रा छूट भी देगा। अभी बैंक पर्सनल लोन पर कुल कर्ज राशि का 1.50 फीसदी और जीएसटी प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ग्राहकों से लेती है। कार लोन पर कर्ज राशि का 0.50 फीसदी और जीएसटी प्रोसेसिंग फीस लगता है जबकि होम लोन में कर्ज राशि का 0.40 फीसदी और जीएसटी बतौर प्रोसेसिंग फीस बैंक लेती है।