स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 में हर दिन रोचक और हाईवोल्टेज घमासान का दौर जारी है, इंडियन प्रीमियर लीग इसीलिए दुनिया की सबसे फेमस और बड़ी क्रिकेट लीग है, क्योंकि इस लीग में आखिरी आखिरी तक प्रेडिक्ट करना काफी मुश्किल काम होता है कि इस बार का चैंपियन कौन बनेगा, क्योंकि आईपीएल की सभी आठ टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी, कप्तान और कोचिंग स्टाफ होता है, जो कभी भी किसी भी परिस्थित में उलटफेर कर सकता है, इतना ही नहीं हर बार आईपीएल में ये देखने को भी मिलता है. और वैसे भी टी-20 क्रिकेट में तो कुछ भी संभव है.
आईपीएल सीजन-13 में अबतक देखा जाए तो तीन-तीन मुकाबले तो सभी टीम ने खेल लिए हैं तो कुछ टीम 4 मैच भी खेल चुकी हैं, ऐसे में आईपीएल सीजन-13 में अब तक के खेले गए मुकाबलों में नजर डालें तो प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम जहां टॉप पर आ चुकी है. अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ी जीत हासिल की जिसका फायदा उसे मिला और प्वाइंट टेबल में टॉप पोजिशन पर पहुंच चुकी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है, कोलकाता नाइटराइर्स तीसरे नंबर पर है, राजस्थान रॉयल्स की टीम चौथे नंबर पर है, पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम है, छठवें नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम है, और फिर सातवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है और आठवें और आखिरी पोजिशन पर एम एस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स है.
आईपीएल सीजन-13, जानिए सभी टीमों के अबतक के मैच का लेखा जोखा
आईपीएल सीजन-13 में मुंबई इंडियंस की टीम अभी प्वाइंट टेबल पर पहले नंबर पर है, किंग्स इलेवन पंजाब को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने रनों के बड़े अंतर से हराया ,उसका फायदा उसे रनरेट में मिला, मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें 2 जीत मिली है, 2 हार मिली है और टीम का रनरेट +1.094 है.
प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर दिल्ली कैपिटल्स की टीम काबिज है, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी युवा श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अबतक 3 मैच खेले हैं जिसमें 2 मैच में जीत मिली है, एक मैच में हार मिली है, और टीम का नेट रनरेट +0.483 है.
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, केकेआर की टीम ने अबतक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीत हासिल किए हैं, 1 हार मिली है, नेट रन रेट +0.117 है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, हलांकि अभी इस टीम ने भी अपने दो मुकाबले जीते हैं लेकिन ये टीम प्वाइंट टेबल में अपने ऊपर वाली बाकी टीमों से नेट रनरेट में पीछे है, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अबतक 3 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 2 जीत मिली है, एक हार का सामना भी करना पड़ा है, जो पिछले मैच में ही मिली है, नेट रन रेट -0.219 है.
प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम है, हलांकि इस टीम ने भी 3 मैच में 2 मैच जीते हैं, 1 में हार मिली है, लेकिन प्वाइंट टेबल में अपने ऊपर वाली टीमों से ये टीम नेट रन रेट में पीछे है, आरसीबी का नेट रनरेट -1.450 है.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैच से पहले प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर थी लेकिन पिछले मैच में मिली करारी हार की वजह से अब ये टीम छठवें पोजिशन पर पहुंच चुकी है, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 4 मैच में 1 मैच ही जीत सकी है, 3 मैच में इस टीम को हार मिली है, इस टीम का नेट रनरेट +0.521 है.
प्वाइंट टेबल में सातवें पोजिशन पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, इस टीम ने 3 मैच अबतक सीजन-13 में खेले हैं जिसमें 1 मैच में ही टीम को जीत मिली है, अपने पिछले मैच में ही सनराइजर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर शुरुआती लगातार 2 हार के बाद जीत का खाता खोला है, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का रनरेट -0.228 है.
और हैरान करने वाली बात ये है कि एम एस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स जो आईपीएल के हर सीजन में कमाल करती है, और लगातार बेहतर प्रदर्शन इस टीम का रहता है, लेकिन इस बार वो खास कमाल इस टीम में नहीं दिख रहा है, वैसे भी इस टीम के धुरंधर खिलाड़ी किसी न किसी कारण वश अबतक बाहर हैं जिससे टीम को नुकसान हो रहा है, टूर्नामेंट के शुरु होने से महज कुछ दिन पहले ही रैना और हरभजन सिंह टीम से बाहर हो गए जो टीम के लिए बड़ा झटका था, इससे टीम उबर पाती कि ड्वेन ब्रोवा भी चोट की वजह से शुरुआती कुछ मैच से बाहर हो गए. वहीं रायुडू ने एक मैच तो खेला दमदार बल्लेबाजी भी की, उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम को पहली जीत भी मिली जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में ही मिली, लेकिन फिर उस मैच के बाद रायुडू भी चोटिल हो गए, और उसके बाद दो मैच में नहीं खेल सके, हलांकि खबर है कि रायुडू औऱ ब्रावो फिट हो चुके हैं और आज के मैच में खेल सकते हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल सीजन-13 में मैच में 1 जीत 2 हार के साथ प्वाइंट टेबल में अभी आखिरी पोजिशन पर है, रन रेट- -0.840 है.
बहरहाल ये तो शुरुआती मुकाबलों के रुझान हैं प्वाइंट टेबल पर, ये आईपीएल है और अभी बहुत सारे मुकाबले खेले जाने हैं, ऐसे में अभी प्वाइंट टेबल में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.