दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध उड़ीसा के श्री जगन्नाथ मंदिर में कोरोना बम फूटा है। मंदिर में कार्यरत चार सौ से ज्यादा पुजारी और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
मंदिर में कोरोना बम फूटने से चार सौ से ज्यादा कर्मचारी कोविड -19 की चपेट में आ गए हैं। मंदिर प्रशासन ने बताया कि संक्रमित होने वालों मेें 351 सेवादार और 53 कर्मचारी हैं। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा देकर बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों को अभी नहीं खोला जा सकता है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते ये मशहूर मंदिर मार्च महीने से ही श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रशासक अजय जेना ने बताया कि बड़ी संख्या में सेवादारों की गैर मौजूदगी के बावजूद सभी परंपराओं का पालन किया जा रहा है। पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद ज्यादातर सेवादार होम आइसोलेशन पर हैं। भगवान बालभद्र , देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की पूजा के लिए कम से कम तेरह पुजारियों के समूह की जरूरत होती है। इसलिए इनकी पूजा अर्चना के लिए 39 पुजारियों के साथ ही अन्य सेवादारों की जरूरत होती है। बड़ी संख्या में पुजारियों और सेवादारों के कोरोना से संक्रमित होने के कारण मंदिर को खोलने की कोई योजना नहीं है।