रायपुर। तारीख 04 अक्टूबर 2020, आज का पंचांग-विक्रम संवत-2077, शक संवत-1942, पक्ष-कृष्ण, तिथि-दूज, माह दुतीय अश्विन, दिन-रविवार, सूर्योदय का समय-5 : 59 सूर्यास्त का समय-5 : 48, आज का राहुकाल-शाम 4 : 30 से 6 बजे तक.
आज का विशेष
भगवान शिव के साथ सूर्य को जल अर्पण करना हित में है.
आज का राशिफल
1.मेष- लाभ की स्थिति, परिवारिक सहयोग ,निर्माण कार्य की योजना से लाभ, प्रेम संबंध उत्तम रहेगा .
2.वृष- आमोद-प्रमोद के साधन प्राप्त होंगे ,खर्च की अधिकता रहेगी, यात्रा का योग है.
3.मिथुन- अपने स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है ,संतान संबंधी समाचार होंगे, वाहन का योग है.
4.कर्क- विलासिता में खर्च की अधिकता ,वाहन से सावधानी रखें ,माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है.
5.सिंह- भाई-बहनों से लाभ, कार्यक्षेत्र में वाद विवाद की संभावनाएं ,नए वाहन का योग, यात्रा से लाभ .
6.कन्या- कार्य की अधिकता, क्रोध व वाणी को संयम रखें ,वाद विवाद की संभावना हो सकती है.
7.तुला- कार्यों में वाद विवाद की स्थिति हो सकती है ,प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य बनते हैं, स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है.
8.वृश्चिक- अपने कार्य के प्रति सचेत रहें, भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा, यात्रा संभव है.
9.धनु- भूमि-भवन संबंधित कार्य होंगे ,शत्रु सक्रिय रहेंगे, जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है, यात्रा में सावधानी रखें.
10.मकर- प्रेम प्रसंग में शुभ समाचार हो सकता है, बच्चों से संबंधित शिकायतें आ सकती हैं ,वाहन आदि से कष्ट होगा, वाद विवाद की संभावनाएं हैं.
11. कुंभ- अधिकारी वर्ग से तनाव की स्थिति, अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, यात्रा से लाभ, नए लोग व नए सौदे से लाभ की स्थिति.
12.मीन- निजी जीवन में भागदौड़ , राजनीतिक और सामाजिक कार्य में सफलता, नए लोगों से संपर्क, मनोरंजन के साधन प्राप्त होंगे.
संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष रायपुर, 9977567475.