लखनऊ। हाथरस में कथित गैंगरेप का शिकार हुई बालिका के परिजनों से मुलाकात करने की कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार से इजाजत दे दी है. धारा 144 की वजह से केवल पांच लोगों को ही मिलने की अनुमति प्रदान की गई है.
हाथरस में कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने के लिए शनिवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ दिल्ली से रवाना हुए. इस बार उनके साथ राजीव शुक्ला, शशि थरुर सहित 35 कांग्रेस सांसद के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी साथ थे. इन सबको उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली-नोयडा डायरेक्ट फ्लाईवे ने रोक रखा था. लेकिन लंबे समय तक गतिरोध की स्थिति बरकरार रहने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को पीड़िता के परिजनों से मिलने की इजाजत दे दी. लेकिन धारा 144 की वजह से संख्या पांच से ज्यादा नहीं होने की ताकीद भी कर दी है.