रायपुर। एक तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस हाथरस की घटना पर दुःख जता रही है. राज्य सरकार घटना की कड़ी निंदा कर रही है. हाथरस की घटना को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन करने जा रही है. दूसरी तरफ श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज एक बेहद संवेदनहीन और बेतुका बयान दे बैठें.
मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गैंगरेप की जो घटना हुई है वह छोटी है, यूपी की घटना बड़ी है. डॉ. डहरिया ने यह बातें प्रेसवार्ता के दौरान कही. दरअसल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आज मंत्री डहरिया हाथरस की घटना पर प्रेसवार्ता कर रहे थे. उन्होंने हाथरस की घटना को लेकर यूपी के योगी सरकार को जमकर कोसा. लेकिन इस दौरान जब पत्रकारों ने मंत्री से पूछा कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में भी घटना हुई, रमन सिंह ने घटना को लेकर ट्वीट किया है आपकी क्या प्रतिक्रिया है. पत्रकारों के इस सवाल से घिरे मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया डॉ. रमन सिंह पर पलटवार करते-करते संवेदनहीन हो गए और बेतुका बयान दे बैठे.
डॉ. डहरिया का जवाब-
डॉ. रमन सिंह हाथरस की घटना पर क्यों चुप हैं ? छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक छोटी घटना हो गई तो वे राजनीति करने लगे. यूपी की बड़ी घटना पर क्यों नहीं बोल रहे हैं ?
पत्रकारों ने जब मंत्री ने से वापस सवाल किया कि आप छत्तीसगढ़ की घटना को छोटी कह रहे हैं ? यह सुनते ही मंत्री जी पहले तो सकुचाए. फिर उन्होंने अपने बयान पर सफाई देने की कोशिश की.
उन्होंने कहा- मेरे कहने का मतलब ये नहीं था कि मैं छत्तीसगढ़ की घटना को छोटी नहीं कह रहा हूँ. मैं यह कहना चाह रहा था कि हाथरस की घटना बेहद दर्दनाक है. छत्तीसगढ़ की घटना भी बेहद दुखद है. कोई भी घटना छोटी या बड़ी नहीं होती. मैं यही कहना चाहता हूँ डॉ. रमन सिंह हाथरस की घटना पर भी बोले, चुप्पी न साधे.
मंत्री प्रेसवार्ता के दौरान जब यह बातें कह रहे थे इस दौरान उनकी पत्नी शकुन डहरिया भी मौजूदी थीं. इसके साथ ही कुछ अन्य महिला पदाधिकारी भी मौजूद रहीं.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एक युवती को नशीले पदार्थ देकर उनके साथ गैंगरेप की गई है. इस मामले के उजगार होने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की. फिलहाल मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.