स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन 13 में शनिवार का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया, इस मैच पर सबकी नजर थी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाह रही थी और वो उसने कर दिखाया दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 18 रन से हराया दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 210 रन ही बना सकी। और इस तरह से 18 रन से दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
फिर नंबर-1 दिल्ली कैपिटल्स
इसके साथ ही एक बार फिर से पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर पहुंच गई है चार मैच में तीन जीत एक हार के साथ टॉप पर है दूसरे नंबर पर राय चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथे नंबर से पांचवें नंबर पर खिसक गई है और चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आ गई है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के 4 मैच में दो जीत और दो हार हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का धमाका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और रनों की बरसात कर दी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से श्रेयस अय्यर ने जहां बहुत ही आक्रामक और तूफानी पारी खेली तो ही पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दी जिसके चलते 20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पारी की शुरुआत करने पृथ्वी शॉ और शिखर धवन मैदान पर उतरे जहां पृथ्वी शॉ 41 गेंद में 66 रन की पारी खेली, पारी में 4 चौके और 4 सिक्सर लगाए शिखर धवन ज्यादा बड़ी पारी तो नहीं खेल सके लेकिन 16 गेंद में 26 रन बनाए पारी में 2 चौके और 2 सिक्सर लगाए।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद कप्तान श्रेयस अय्यर आए जिन्होंने तूफानी पारी खेली और 38 गेंद में नाबाद 88 रन ठोक दिए पारी में 7 चौके और छह सिक्सर उड़ाए श्रेयस अय्यर ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलकर फ्रंट से लीड किया इतना ही नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 17 गेंद में 38 रन की तूफानी पारी खेली पारी में 5 चौका और एक सिक्सर लगाया हालांकि जिस शॉट पर वह कैच आउट हुए उसे लेकर वह काफी गुस्से में भी नजर आए लेकिन उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट खेला था और बाउंड्री पर कैच कर लिए गये ऋषभ पंत के आउट होते ही स्टोइनिस को तेजी से रन बनाने के लिए भेजा गया लेकिन वह भी फेल रहे, इसके बाद आखिरी ओवर में हेटमायर बल्लेबाजी के लिए उतरे उन्होंने आंद्रे रसेल की एक गेंद पर सिक्सर तो लगाया लेकिन उससे ज्यादा वह भी रन नहीं कर सके हेटमायर 5 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद रहे पारी में 1 सिक्सर लगाया।
फ्लॉप रही केकेआर की गेंदबाजी
बात केकेआर के गेंदबाजों की करें तो केकेआर के गेंदबाजों में आंद्रे रसेल ने दो विकेट निकाले एक विकेट नागरकोटी को मिला तो एक विकेट वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किया इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम साबित हुए।
केकेआर के बल्लेबाज नहीं कर सके कमाल
229 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सके पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल और सुनील नारायण मैदान पर उतरे सुनील नारायण तो 5 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए शुभमन गिल भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके, 22 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नीतीश राणा मैदान पर उतरे नितीश राणा बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने 35 गेंद में 58 रन की पारी भी खेली पारी में 4 चौके और 4 सिक्सर भी लगाए। टारगेट बड़ा था तो आंद्रे रसल जैसे तूफानी बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने थोड़ी ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा लेकिन रसेल का यह कार्ड उनका नहीं चल पाया आंद्रे रसेल 8 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए रसेल ने पारी में एक चौका और एक सिक्सर लगाया आंद्रे रसैल को रबादा ने आउट किया इसके अलावा कप्तान कार्तिक 8 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए उनकी फ्लॉप बल्लेबाजी इस मैच में भी जारी रही।
इयॉन मोर्गन ने जरूर 18 गेंद में 44 रन की पारी खेली इस दौरान 5 सिक्सर भी लगाए एक चौका लगाया, कमिंस 5 रन बनाकर आउट हुए तो वही आखिरी ओवर्स में बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंद में तूफानी 36 रन बनाए और मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए हालांकि आखिरी ओवर में स्टोइनिस ने त्रिपाठी को क्लीन बोल्ड कर दिया।
इस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 8 ओवर में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 210 रन ही बना सकी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स 18 रन से हरा दिया।
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी
बात दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की करें तो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाज़ी का नजारा पेश किया, कैगिसो रबादा जरूर इस मैच में थोड़ी महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 1 विकेट हासिल किया कैगिसो रबादा ने रसेल को आउट किया उन्होंने चार ओवर में 51 रन खर्च किए नोर्त्जे ने चार ओवर में 33 रन खर्च करके तीन विकेट निकाले आर अश्विन इस मैच में वापसी कर रहे थे और 2 ओवर में 26 रन लुटाए कोई विकेट नहीं लिया, स्टोइनिस ने 4 ओवर पूरे किए और 46 रन लुटाए एक विकेट हासिल किया, हर्षल पटेल को भी इस मैच में मौका दिया गया था उन्होंने चार ओवर में 34 रन खर्च करके दो विकेट निकाले अच्छी गेंदबाजी की, अमित मिश्रा ने 2 ओवर में 14 रन खर्च किए और एक विकेट हासिल किया।