शिवम मिश्रा, रायपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हुए अभद्रता के खिलाफ एनएसयूआई ने आज राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक में प्रदर्शन किया. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय की मौजूदगी में काले गुब्बारे छोड़े. साथ ही योगी सरकार के कानून व्यवस्था की निंदा करते हुए इस्तीफे की मांग की.
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना जिसने पूरे देश को शर्मसार किया है. एक बहन के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. उसके बाद उनके परिवार को बिना बताए रात 2 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेताओं के निर्देशन पर पुलिस प्रशासन द्वारा बहन का अंतिम संस्कार कर दिया. उसके शव पर पेट्रोल डालकर जलाया गया.
जब उस सच्चाई को देश के सामने लाने और उसको न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ देश के तमाम नेता हाथरस गए, तो वहां की योगी सरकार की पुलिस के द्वारा प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के साथ अभद्र व्यवहार किया. उनके ऊपर लाठियां बरसाई गई.
प्रियंका गांधी को पुरुष पुलिस बल द्वारा उनका हाथ पकड़कर धकेलने का प्रयास किया गया, राहुल गांधी का कॉलर पकड़ने का प्रयास किया, धकेलने का काम किया. भाजपा के काला कानून और इस काले कारनामे को उजागर करने के लिए आज एनएसयूआई ने काले गुब्बारे उड़ाकर चेतावनी दी है कि हम बहनों के सम्मान में कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सभी कार्यकर्ता डटकर खड़ा है.
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि उत्तप्रदेश के हाथरस जिले में जिस प्रकार से बहनों के साथ अमानवीय घटना हुई है, उसके विरोध में हमारे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी न्याय दिलाने के लिए 2 दिनों से लड़ रहे थे, लेकिन पुलिस उनके ऊपर लाठीचार्ज कर उन्हें गिराने की कोशिश कर रही थी, उसके विरोध में आज छत्तीसगढ़ एनएसयूआई पूरे प्रदेश में योगी के पुलिसिया कानून के विरोध में विकास उपाध्याय के मौजूदगी में काले गुब्बारे छोड़कर विरोध कर रही है.