बिलासपुर। संसदीय सचिवों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब ये सुनवाई 7 नवंबर को होगी. इस मामले में आज अंतिम सुनवाई होनी थी लेकिन चीफ जस्टिस राधाकृष्णन के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई टल गई है.
गौरतलब है कि मोहम्मद अकबर और राकेश चौबे ने संसदीय सचिवों को लाभ का पद बताते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. इस मामले में मोहम्मद अकबर ने ये भी मांग की है कि चूंकि संसदीय सचिवों ने लाभ के पद का लाभ लिया है इसलिए उन्हें विधायकी से भी हटाया जाए.
इस मामले में हाईकोर्ट ने अपनी पूर्व की सुनवाई में संसदीय सचिवों के काम करने पर रोक लगा दी थी. लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी ये संसदीय सचिव गाड़ी और दूसरी सुविधाओं का लाभ ले रहे थे. इसका खुलासा एक आरटीआई से हुआ. इसके बाद अकबर ने सभी संसदीय सचिवों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज करा दिया. इस मामले की सुनवाई भी आज ही होनी थी.