दिल्ली। देश के तमाम युवा आईएएस बनने का सपना पाले रहते हैं लेकिन एक ऐसा नौजवान लोगों की पकड़ में आया जो देने तो आईएएस का एग्जाम आया था लेकिन मोबाइल फोन चोरी करते हुए पकड़ा गया।
आज पूरे देश में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस प्री परीक्षा हो रही है। वाराणसी में भी कई केंद्रों पर ये परीक्षा हो रही है। वाराणसी के मैदागिन इलाके में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को चौंका दिया। यहां पहली पाली में परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी को मोबाइल चोरी कर भागते समय लोगों ने पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।इसके बाद छात्र ने गलती मानते हुए लोगों के पैर पकड़कर माफी मांग ली और मोबाइल वापस कर दिया। उसके करियर को देखते हुए लोगों ने उसे परीक्षा देने जाने की वजह से छोड़ दिया लेकिन ये घटना चर्चा का विषय बनी रही।