स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल में रविवार का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 रन का टारगेट रखा था जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया और 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

किंग्स इलेवन पंजाब ने सेट किया 179 का टारगेट

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से कप्तान लोकेश राहुल का बल्ला एक बार फिर से जमकर बोला और 52 गेंद में 63 रन की पारी खेली 7 चौके लगाए एक सिक्सर लगाया, मयंक अग्रवाल ने भी शुरुआत अच्छी दी 19 गेंद में 26 रन बनाए हालांकि बड़ी पारी में नहीं बदल सके 3 चौके लगाए मनदीप सिंह को इस मैच में खेलने का मौका मिला था मनदीप सिंह ने 16 गेंद में 27 रन की पारी खेली 2 सिक्सर लगाए लेकिन इस पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल सके निकोलस पूरन ने 17 गेंद में 33 रन की पारी खेली एक चौका लगाया 3 सिक्सर लगाए हालांकि यह भी इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके क्योंकि निकोलस पूरन से इस बार बहुत ज्यादा उम्मीदें थी ग्लेन मैक्सवेल 7 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रहे तो 9 गेंद में 14 रन बनाकर सरफराज खान नाबाद रहे और इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए।

चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी

बात चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की करें तो शर्दुल ठाकुर को दो विकेट मिले रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला ने भी एक-एक विकेट हासिल किया दीपक चाहर को कोई विकेट नहीं मिला सैम कुर्रान भी कोई विकेट हासिल नहीं कर सके ब्रावो 4 ओवर में 38 रन जरूर लुटाए लेकिन यह भी कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

चेन्नई सुपरकिंग्स की 10 विकेट से जीत

179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस ने ऐसी पारी खेल दी कि किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज उनके सामने टिक नहीं सके शेन वाटसन जहां 53 गेंद में 83 रन बनाकर नाबाद रहे पारी में 11 चौके और एक 3 सिक्सर लगाया तो वही फाफ डू प्लेसिस 53 गेंद में 87 रन बनाकर नाबाद रहे पारी में चौके 11 लगाए लेकिन सिक्सर एक ही लगाया और इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही, टारगेट को 17.4 ओवर में ही बिना विकेट खोए चेन्नई सुपर किंग्स ने इसे हासिल कर लिया।

 

फ्लॉप रहे किंग्स इलेवन  पंजाब के गेंदबाज

बात किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की करें तो कॉटरेल, मोहम्मद शमी, हरप्रीत ब्रार, और रवि बिश्नोई सभी ने गेंदबाजी की लेकिन कोई भी गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का विकेट नहीं ले सका।

पॉइंट टेबल

इसके साथ ही पॉइंट टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जो इस मैच से पहले आखिरी पोजीशन पर थी अब वह छठे नंबर पर पहुंच गई है इस टीम ने पांच मैचों में दो जीत दर्ज कर लिए हैं तीन हार मिली है और नेट रन रेट में भी थोड़ी बहुत सुधार हुआ है तो वही सातवें नंबर पर अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहुंच गई है और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पांच मैच में एक जीत चार हार के साथ आखरी पोजीशन पर है।