दिल्ली। सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बड़ा बयान देकर विरोधियों को आगाह किया है।

भदौरिया ने कहा कि भारतीय वायुसेना चीन और पाकिस्तान से एक साथ निपटने में सक्षम है। भारतीय वायुसेना किसी भी लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले किसी भी युद्ध में एयरफोर्स हमारी जीत में अहम भूमिका निभाएगी। भारतीय वायुसेना दुश्मनों के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है।

वायुसेना चीफ ने कहा कि हमने सभी जरूरी जगहों पर फाइटर जेट्स की तैनाती की है। हम किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं। हमारे आस पास पैदा होते हालातों को देखते हुए सेना को मजबूत और तैयार रहने की जरूरत है और मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि भारतीय वायुसेना सबसे अच्छी सेनाओं में से एक है। चीन भी हमारी ताकत को समझ गया है। उन्होंने कहा कि हमने रिकॉर्ड समय में राफेल, चिनूक, अपाचे को परिचालन के लिए तैयार किया है।