सुप्रिया पांडेय, रायपुर। अवैध कब्जे को लेकर नगर निगम ने आज बड़ी कार्रवाई की है..ये कार्रवाई रायपुर के इदगाहभाटा में हुई है, जहां दर्जनों परिवार हटाए गए है. जो परिवार प्रभावित है, उन्हें बोरियाकला के मकान में शिफ्ट भी किया जाएगा, जिससे परिवार को कोई तकलीफ ना हो. वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार ने ये आरोप लगाया है कि बिना किसी नोटिस के उन्हें हटाया जा रहा है.
दरअसल, इन परिवारों पर आरोप है कि इदगाहभाटा में परिवार के लोगों ने सालों तक अवैध कब्जा किया था. इतना ही नहीं वहां से यह शिकायत भी सामने आ रही थी कि अवैध तरीके से गतिविधियां संचालित की जा रही थी. नशे का सामान बेचने की बात भी लगातार सामने आ रही थी, जिसे देखते हुए पुलिस व निगम प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाए जाने का निर्णय लिया और निगम ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध कब्जा हटाया. तकरीबन 30 से 35 परिवारों को हटाया गया है.
वहीं जोन कमिश्नर चंदन शर्मा ने बताया कि परिवार को किसी तरह की तकलीफ न हो, इसलिए उन्हें बोरियाकला में शिफ्ट किया जा रहा है.