दुर्ग। फसल खराब होने की वजह से आत्महत्या करने वाले किसान दुर्गेष निषाद के परिजनों को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शासन की ओर से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है. किसान आत्महत्या के मामले में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पहले ही जांच की घोषणा करते हुए नकली खाद-बीज बेचने वालों पर कार्रवाई की बात कह चुके हैं.

बता दें कि मचांदुर चौकी अंतर्गत ग्राम मातरोडीह के किसान 34 वर्षीय दुर्गेश निषाद ने फसल खराब होने की वजह से शनिवार की रात को गांव के पास पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अपनी जमीन के साथ रेग पर ली गई जमीन पर लगाई फसल में पीलापन आने की वजह से तीन बार कीटनाशक का छिड़काव किया था, लेकिन फिर भी फसल के खराब होने से वह हताश था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या जैसे कदम उठाया.

.