दिल्ली। सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए। ये बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई।
कल GST काउंसिल की बैठक हुई। जिस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST काउंसिल में लिए गए सरकार के फैसलों के बारे में जानकारी दी। सीतारमण ने बड़ा एलान करते हुए बताया कि राज्यों को सोमवार रात से ही 20 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान किया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि आज रात में सभी राज्यों को 20 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। इतनी बड़ी रकम केंद्र को कम्पेनसेशन सेस से मिली है, जिसका वितरण राज्यों के बीच किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य इसकी मांग लंबे अरसे से कर रहे थे। जिसको मानने का केंद्र सरकार पर भारी दबाव था।