रिजर्व बैंक ने ये साफ़ किया है कि करेंसी नोट द्वारा किसी भी प्रकार का बैक्टीरिया या वायरस फैल सकता है और इसलिए करेंसी के उपयोग के बजाय लोगों को डिजिटल भुगतान का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा भेजे गए एक सवाल के जवाब में रिजर्व बैंक ने एक मेल के द्वारा यह बात कही है।
रिजर्व बैंक का कहना है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान का उपयोग करना चाहिए। दरअसल, 9 मार्च को कैट ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या करेंसी नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हैं या नहीं। इस पर वित्त मंत्रालय से यह लेटर रिजर्व बैंक को भेज दिया था। अब रिजर्व बैंक ने जवाब दिया है कि करेंसी नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हो सकते हैं, जिसमें कोरोना वायरस भी शामिल है। लिहाजा, इससे बचने के लिए डिजिटल भुगतान का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाना चाहिए।