वाशिंगटन, अमेरिका. क्या भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन अब अमेरिका के फेडरल रिजर्व के मुखिया बन सकते हैं. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि ग्लोबल फाइनेंसियल मैगज़ीन बैरोन्स ने राजन को अमेरिका के इस सैंट्रल बैंक का चीफ बनने के लिए सबसे आदर्श उम्मीदवार माना है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जल्द ही फेडरल रिजर्व के हेड जैन यैलेन के उत्तराधिकारी का ऐलान करेंगे. उनका कार्यकाल अगले साल के शुरु में पूरा हो रहा है.
बैरोन मैगज़ीन ने एक लेख में राजन को फेडरल रिजर्व का मुखिया बनाए जाने की वकालत करते हुए लिखा है कि अगर खेल की टीम पूरी दुनिया से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनती है तो सेंट्रल बैंक क्यों नहीं ऐसा कर सकती.
इससे पहले अर्थशास्त्र में नोबल पाने की रेस में रघुराज राजन का नाम शामिल था. हालांकि उन्हें ये नहीं मिल पाया.