स्पोर्ट्स डेस्क– राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पर दोहरी मार पड़ी है, एक ओर मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त मिली, और दूसरी ओर स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान स्टीवन स्मिथ पर जुर्माना भी लग गया।

दरअसल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में  राजस्थान रॉयल्स की टीम को 57 रन से बड़ी शिकस्त मिली है मैच में संजू सैमसन और और कप्तान स्टीवन स्मिथ एक बार फिर से फेल रहे कप्तान स्टीवन स्मिथ जहां 7 गेंद में 6 रन ही बना सके तो संजू सैमसन 3 गेंद में बिना खाता खोले ही आउट हो गए जिसके चलते टीम खतरे में पड़ गई राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा मौजूदा सीजन में शानदार शुरुआत की थी और बैक टू बैक 2 मैच जीते थे और बल्लेबाज भी काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन उसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को लगातार तीन मैचों में हार मिली है जिसके बाद पहले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम मुश्किल में फंस चुकी है और ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान को और बड़ा झटका लगा है दरअसल स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान स्टीवन स्मिथ पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल की ओर से जारी बयान में स्मिथ को जानकारी दी गई है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ पर आबू धाबी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट का दोषी पाए गए, जिसकी वजह से 13 लाख रुपए का जुर्माना उन पर लगाया गया है।

इन पर भी लग चुका है जुर्माना

हालांकि स्टीवन स्मिथ पहले ऐसे कप्तान नहीं है जिन्हें इस सीजन में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है रायल चैलेंजर्स बंग्लुरु के कप्तान विराट कोहली पर सबसे पहले स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपए का जुर्माना लग चुका है उसके बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी इसका दोषी पाया गया था और उन पर भी जुर्माना किया गया था हालांकि तीनों ही कप्तानों की सीजन में पहली गलती रही इसलिए इन पर जुर्माना लगाया गया है अगर इनमें से कोई भी कप्तान इस सीजन में अब दूसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाएगा तो उस पर एक मैच का बैन भी लग सकता है।

और अगर एक मैच का बैन लगा तो इन टीमों को ये बहुत बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि ये तीनों खिलाड़ी अपनी टीम के ट्रंप कार्ड खिलाड़ी हैं मैच विनर खिलाड़ी है।