रायपुर। छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव से पहले जोगी परिवार की जाति को लेकर एक बार फिर सियासी बवाल मचा हुआ है. अब की बार जाति के मामले में जोगी परिवार की बहू और अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी फंस गई हैं. इस मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी सक्रिय नज़र आ रही है.
कांग्रेस के आदिवासी विधायक आज इस मामले में शिकायत करने राजभवन पहुंचे. संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, गुलाब कमरो और यूडी मिंज राज्यपाल से मुलाकत की. कांग्रेस के आदिवासी विधायकों ने ऋचा जोगी की जाति को निरस्त करने की मांग की.
बता दें कि ऋचा जोगी की जाति मामले में जिला स्तरीय छानबीन समिति ने स्पष्टीकरण के लिए नोटिस दिया है. नोटिस में उन्हें जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है. जो 8 अक्टूबर को खत्म हो रहा है. जवाब नहीं देने पर समिति ने एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.