दिल्ली। दुनिया की मशहूर कार मेकर एमजी मोटर्स ने भारतीय कार बाजार में हलचल मचा दी है। अब एमजी ने भारत के एसयूवी मार्केट में दस्तक दी है।
एमजी मोटर्स अपनी MG Gloster एसयूवी भारत में लॉन्च करने जा रहा है। एमजी मोटर इंडिया ने इसकी लॉन्च की तारीख पर सस्पेंस हटा दिया है। ये कार भारतीय बाजार में 8 अक्तूबर 2020 को लॉन्च होगी। कंपनी ने इसे 24 सितंबर को भारत में पेश किया था। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमतों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
MG Gloster भारत में एमजी की तीसरी कार होगी। इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में MG Hector और MG ZS EV को लॉन्च किया था।
MG Gloster को भारतीय बाजार में कंपनी 32 लाख से 40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है। MG Gloster में 2 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 218 PS की मैक्सिमम पावर और 480 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके इंटीरियर में 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 70 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। MG Gloster एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आएगी।