दिल्ली। दुनिया के कई देश बुरी तरह महंगाई का सामना कर रहे हैं। इनमें वेनेजुएला भी ऐसा देश है जहां महंगाई से हाहाकार मचा है। अब देश की सरकार एक लाख रूपये का नोट छापने जा रही है।
वेनेजुएला की सरकार अब एक लाख बोलिवर का नोट छापने जा रही है। ये देश की अब तक की सबसे बड़े मूल्य की करेंसी होगी। एक लाख बोलिवर के नोट की कीमत बेहद मामूली रहेगी। एक लाख बोलिवर में भी केवल दो किलो आलू भी मुश्किल से मिल सकेंगे। गौरतलब है कि वेनेजुएला कभी दुनिया के अमीर देशों में शामिल था लेकिन आज इस देश की करेंसी की कीमत बुरी तरह से गिर गई है।
दरअसल, वेनेजुएला में महंगाई दर बहुत ही ज्यादा है। यहां के नागरिकों को एक कप चाय पीने के लिए बैग भरकर नोट ले जाना पड़ता है। इसी का समाधान करने के मकसद से सरकार ने ये रास्ता खोज निकाला है। अब सरकार एक लाख बोलिवर का नोट जारी करने जा रही है ताकि लोगों को कैश की दिक्कत ना हो। वेनेजुएला में महंगाई के कारण हाहाकार मचा हुआ है।