स्मार्टफोन्स बनाने वाली मशहूर कंपनी सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy S20 FE को ऑफिशल तौर पर अब लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन कंपनी के गैलेक्सी एस20 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का लोअर वेरियंट है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा के साथ काफी सारे नए फीचर्स हैं। इस नए स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 49,999 रूपये रखा है। इसमें कई नए फीचर्स भी हैं।
अगर Samsung Galaxy S20 FE के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो कंपनी का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड वन यूआई 2.0 पर चलता है। फोन में कंपनी 6.5 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दे रही है। इसके साथ ही डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 पैनल दिया गया है। Samsung Galaxy S20 FE ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम है। फोन का ग्लोबल वेरियंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।