विप्लव गुप्ता पेंड्रा-गौरेला-मरवाही। पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान समेत दो पार्षदों के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा ने बड़ा आरोप लगाया है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस धमकी देकर दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ज्वाइन करा रही है. उन्होंने बताया कि राकेश जालान शुक्रवार को पूरे दिन मेरे साथ मरवाही क्षेत्र के दौरे पर थे. उन्होंने कांग्रेस द्वारा दबाब डालने की जानकारी दी थी. ये काम छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय भी किया था.
विष्णुदेव साय आज गौरेला के सेमरा स्थित कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता समेलन में पहुंचे तो मीडिया से रूबरू हुए. नगर पंचायत अध्यक्ष के कांग्रेस में शामिल हो जाने के सवाल पर उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कल नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान दिन भर मेरे साथ थे. उन्हें कांग्रेस की सदस्यता लेने दबाव डाला है. यह कांग्रेस की ब्लैकमेलिंग है और अन्य पार्टी के लोगों को ब्लैकमेल करते हुए कांग्रेस ज्वाइन करा रहे हैं. कांग्रेस डर रही है और मरवाही चुनाव हार रही है. शासन में हैं इसलिए डरा धमका कर दूसरी पार्टी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर आ रही है.
पार्टी को होने वाले नुकसान के सवाल पर विष्णुदेव साय ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा ने कल मुझे अवगत कराया था कि कांग्रेस के नेताओं की तरफ से किस तरह का दबाव आ रहा है. यह कांग्रेस की संस्कृति है. जब 2001 में अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया था तो बहुमत में कांग्रेस की ही सरकार थी लेकिन उसके बाद भी 12 विधायकों को डरा धमका कर दलबदल कराया गया था.