शिवम मिश्रा,रायपुर। हैकरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब मंत्री के फेसबुक अकाउंट का क्लोन तैयार कार्यकर्ताओं से पैसे की डिमांड कर रहा है. दरअसल नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के फेसबुक आईडी का हैकरों ने क्लोन बना लिया है. इसकी जानकारी लगते ही मंत्री ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक माहेश्वरी के मुताबिक हैकर द्वारा मंत्री शिव डहरिया के फेसबुक एकाउंट का क्लोन तैयार कर लोगों से पैसे की मांग कर रहा था. शनिवार की शाम 5 बजे शिकायत मिली थी. जिसके बाद तत्काल क्लोन को ब्लॉक कर दिया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले विधानसभा प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े, रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह, दुर्ग के पुलिस एकादमी चंद्रखुरी में पदस्थ एसपी विजय अग्रवाल, कोरबा एसपी अभिषेक मीणा, एसपी प्रखर पांडे, मणिशंकर चंद्रा, बिलासपुर एएसआई अमृत लाल साहू, एसआई जितेंद्र साहू और हेड कांस्टेबलों के भी फेसबुक की क्लोन हैकर तैयार कर चुके हैं.

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब मंत्री, आईपीएस, आईएएस और बड़े अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक या क्लोन तैयार कर लिए जा रहे हैं, तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी. पुलिस अधिकारियों को इस पर बड़ी एक्शन लेने की दरकार है. इसके साथ ही सोशल साइट्स पर लोगों को फेसबुक प्रोफाइल सिक्योर करना बहुत जरूरी हो गया है.