रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार द्वारा “सतनाम संदेश यात्रा” के रूप में रायपुर से डोंगरगढ़ जा रही है. सतनाम संदेश यात्रा के दौरान रायपुर से लेकर डोंगरगढ़ जगह जगह भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जा रहा है. इस यात्रा की अगुवाई गुरु रूद्र ने किया. यात्रा का मकसद लोगों तक गुरु घासीदास बाबा के संदेश, जीवन परिचय, सतनाम धर्म के उपदेश को पहुंचाना है . गुरु रुद्र गुरु घासीदास के वंशज हैं.
काफिले का स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम जय स्तंभ चौक, तत्यापारा चौक, रायपुरा चौक, टाटीबंध चौक, कुम्हारी चौक भिलाई 3 चौक, खुर्सीपार, पावर हाउस, नेहरू नगर चौक, Phe दफ्तर दुर्ग के पास, पटेल चौक, पुलगांव चौक, सोमनी, टेडेसरा, ठाकुर टोला, राजनांदगांव में भव्य रूप से किया गया. यात्रा के आगे आगे पंथी नृत्य तथा बाबा के संदेश सुनाया जा रहा है. कैबिनेट मंत्री ने समाज के कहा कि पूरे प्रदेश में बाबा के संदेश को लेकर सतनाम संदेश यात्रा निकाली जा रही है.
छत्तीसगढ़ में संत गुरु घासीदास ने लोगों को बराबरी, सत्य और अहिंसा का संदेश देकर यहां के लोगों में जनजागृति पैदा करने का काम किया था.