रायपुर। यूपी और छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए गैंगरेप के मामले को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच सीएम भूपेश बघेल का एक ट्वीट सामने आया है। बघेल ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ कार्रवाई में कहीं भी कोई कमी हो तो हर विपक्ष को आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने ट्वीट के साथ ही स्पीक अप फॉर वुमेन सेफ्टी को हैश टैग किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “महिलाओं पर अत्याचार कहीं भी हो, सरकार किसी की भी हो, जवाबदेही सबकी तय होनी चाहिए। यदि अपराध के खिलाफ कार्यवाई में कोई कमी हो तो हर विपक्ष को आवाज उठानी चाहिए। लोकतंत्र का अंतिम लक्ष्य लोकहित होना चाहिए, स्वहित नहीं। सामाजिक बुराई से हमें मिलकर लड़ना है।”
महिलाओं पर अत्याचार कहीं भी हो, सरकार किसी की भी हो, जवाबदेही सबकी तय होनी चाहिए।
यदि अपराध के खिलाफ कार्यवाई में कोई कमी हो तो हर विपक्ष को आवाज उठानी चाहिए।
लोकतंत्र का अंतिम लक्ष्य लोकहित होना चाहिए, स्वहित नहीं। सामाजिक बुराई से हमें मिलकर लड़ना है।#SpeakUpForWomenSafety
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 12, 2020