स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 83 रन के बड़े अंतर से हरा दिया,  रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 195 रन का बड़ा टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 112 रन ही बना सकी।

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की बड़ी जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 194 रन बनाए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से एबी डिविलियर्स का बल्ला ताबड़तोड़ रन किया एबी डी विलियर्स ने जहां 33 गेंद में ही नाबाद 73 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में पांच चौके लगाए तो 6 सिक्सर उड़ाए इसके अलावा एरोन फिंच ने 37 गेंद में 43 रन बनाए पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा पडिक्कल ने 23 गेंद में 32 रन की पारी खेली हालांकि आंद्रे रसेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया वहीं एरॉन फिंच को प्रसिद्ध कृष्णा ने क्लीन बोल्ड किया इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक भी विकेट हासिल नहीं कर सकी और बंगलुरू की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 195 रन का टारगेट सेट किया

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला, आंन्द्रे रसेल  को एक विकेट मिला इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका।

 

केकेआर की खराब बल्लेबाजी

195 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही टॉम बेंटेन  को पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था लेकिन 8 रन बनाकर आउट हो गए नवदीप सैनी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया शुभमन गिल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे 25 गेंद में 34 रन बनाकर खेल भी रहे थे लेकिन रन आउट हो गए नितीश राणा को वाशिंगटन सुंदर ने क्लीन बोल्ड कर दिया नितीश राणा 9 रन ही बना सके, इयॉन मोर्गन को भी वाशिंगटन सुंदर ने आउट कर दिया 8 रन की पारी खेली दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर चहल की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए, आंद्रे रसेल भी 10 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए राहुल त्रिपाठी 22 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी।

 

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू में क्रिस मोरिस के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की गेंदबाजी भी काफी बैलेंस नजर आने लगी है, क्रिस मोरिस ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी की, और चार ओवर में 17 रन खर्च किए दो विकेट निकाले नवदीप सैनी को भी एक विकेट मिला मोहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला और उडाना और चहल को भी एक-एक विकेट मिला वही वाशिंगटन सुंदर ने भी दो विकेट हासिल किए, और इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु ने 82 रन से जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम सात मैच में पांच जीत और दो हार के साथ तीसरे पोजीशन पर आ गई है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 7 मैच में चार जीत और तीन हार के साथ चौथे पोजीशन पर आ गई है।