दिल्ली। कोरोना को देखते हुए अब कंपनियों ने तरह तरह के उत्पाद बाजार में लांच करने शुरू किए हैं। इसी कड़ी में आज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपना पहला फेस मास्क लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने इस बारे में बकायदा ट्वीट कर नए फेस मास्क की लॉन्चिंग की जानकारी साझा की है। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स इस मास्क में प्रोसेसर और एक बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है। गौरतलब है कि कंपनी को इस साल मार्च में फेस मास्क का पेटेंट मिला था। Xiaomi का कहना है कि इस फेस मास्क से लोग अपने आप को खतरनाक कोरोना संक्रमण से बचा सकेंगे। इसके साथ ही लोग इस फेस मास्क के जरिए अपनी सेहत का ध्यान रख सकेंगे।
Xiaomi के फेस मास्क की खासियत की बात करें तो ये फेस मास्क लोगों के चेहरे पर काफी नजदीकी के साथ फिट हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय पेटेंट एजेंसी की तरफ से शाओमी को स्मार्ट मास्क का पेटेंट मिला है। इस फेस मास्क में एक प्रोसेसर दिया जाएगा, जो सारा डाटा स्टोर कर लेगा। इसके अलावा इस मास्क में एक बैटरी और कनेक्टर दिया जाएगा।