स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच मुकाबला खेला गया, जहां सिर्फ एक ही बल्लेबाज का शो देखने को मिला, और वो हैं एबी डिविलियर्स.

शाहजांह में एबी डी विलियर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जिस तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 33 गेंद में ही नाबाद 73 रन ठोक दिए पारी में पांच चौके और छह सिक्सर उड़ाए हर गेंदबाज को उन्होंने हिट किया और बाउंड्री हासिल की,  उसे लेकर उनके फैंस काफी खुश नजर आए तो वही मैच खत्म होने के बाद और उनकी इस पारी के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम 195 रन का बड़ा टारगेट सेट करने में कामयाब रही.  जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी और 82 रन के बड़े अंतर से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा मैच खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने एबी डिविलियर्स को लेकर कहा, एबी डिविलियर्स विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं उन्हें रोकना काफी मुश्किल है वह दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करने वाले खिलाड़ी रहे हमने काफी कोशिश की उन्हें रोकने की, उन्हें सटीक इनस्विंग यॉर्कर ही रोक सकती थी, बाकी सभी गेंद बाहर जा रही थी.

वहीं मैच में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए और एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है कोहली ने कहा हम टोटल से बेहद खुश थे टीम 165 रनों की ओर देख रही थी लेकिन एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी से उन्हें और मजबूत स्कोर मिला.

मैच के बाद विराट कोहली ने खुलासा किया कि 165 रनों के स्कोर के आस पास उनकी टीम की पहुंचने की प्लानिंग थी, लेकिन टीम 195 रन के टारगेट तक पहुंच गई, आप जानते हैं कि वो किस वजह से है, डिविलियर्स की वो शानदार पारी थी मैंने सोचा था कि मैं कुछ गेंद खेलकर मारना शुरू करूंगा लेकिन वह आए और तीसरी गेंद से ही मारने लगे इसके बाद उन्होंने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं यह सिर्फ डिविलियर्स कर सकते हैं उन्हीं की पारी के दम पर हम 195 का लक्ष्य रख सके मैं खुश हूं कि हम साझेदारी कर सके और मेरी जगह उन्हें खेलता देखने की सबसे अच्छी जगह थी, एक मजबूत टीम के सामने यह शानदार जीत है एक व्यस्त सप्ताह में जाने से पहले ये जीत काफी अहम थी क्रिस मोरिस के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हो गई है.