मनोज यादव, कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में इन दिनों चोर पुलिस का खेल चल रहा है. एक के बाद एक चोरी की घटना सामने आ रही है. 24 घंटे पहले ही मानिकपुर चौकी क्षेत्र के न्यू रेलवे कॉलोनी अमरैया पारा में राशन दुकान को चोरों ने निशाना बनाया था, जहां नकदी समेत खाद्य सामग्री चोर ले भागे. बीती रात कंपाउंड मिशन रोड पर विवेक ट्रेडर्स में ढाई लाख की नगदी चोरी की घटना सामने आई.
चोरों ने अब मानिकपुर के दादर खुर्द में फिर से यादव जनरल स्टोर को निशाना बनाया है, जहां दुकान का शटर ताला तोड़कर गल्ले से नकदी समेत खाद्य सामग्री ले भागे. दुकान संचालक शारदा प्रसाद यादव ने बताया कि रोज दुकान पर सोता था, घर पर मेहमान आने पर वो रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गया. सुबह फिर दुकान पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था. गल्ले पर रखे नगदी रकम समेत खाद्य सामग्री ले भागे. इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की है. पुलिस मौके पर पहुंच जांच कार्यवाही शुरू कर दी है.