नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के सबसे वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की हालत बेहद चिंताजनक है और कराची के एक अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है. अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक 61 वर्षीय अंडरवर्ल्ड डॉन को दिल का दौरा पड़ा है और कराची के आगा खान अस्पताल में उसको भर्ती कराया गया है.
1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों में दाऊद आरोपी है. उन धमाकों में 257 लोग मारे गए थे और 700 लोग घायल हुए थे. माना जाता है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर माफिया डॉन दाऊद ने इन धमाकों को अंजाम देने के लिए वित्तीय मदद मुहैया कराई थी. दाऊद को इसके अलावा अन्य कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है और मनी लांड्रिंग एवं वसूली के उसके ऊपर कई मामले चल रहे हैं.
पिछले साल अपने भांजे की मुंबई के एक बिजनेसमैन की बेटी के साथ शादी में स्काइप के जरिये दाऊद इब्राहीम ने शिरकत की थी. भांजा अलीशाह पारकर डॉन की बहन हसीना पारकर का बेटा है. हसीना की तीन साल पहले मौत हो गई थी.
हांलाकि दाऊद के सबसे करीबी छोटा शकील ने ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया है. उसका कहना है कि दाऊद पूरी तरह ठीक है.