रायपुर। नोटबंदी के 1 साल पूरा होने पर कांग्रेस प्रदेश भर में काला दिवस मनाएगी. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. पुनिया ने नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि नोटबंदी का प्रभाव गरीब और आम आदमी पर ज्यादा पड़ा है.
उन्होंने नोटबंदी के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि लाईन में कभी बड़ा आदमी(अमीर) दिखाई दिया, उसका पुराना पैसा आसानी से कन्वर्ट हो गया. लाइन में केवल आम आदमी ही खड़ा रहा. नोटबंदी की लाइन में खड़े रहने से 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जिन लोगों की मौत हुई है उन लोगों को कांग्रेस श्रद्धांजलि देगी.
8 दिसंबर को काला दिवस पर जिला स्तर पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा और मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. काला दिवस की रुपरेखा बनाने के लिए 4 दिसंबर को सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है जिसमें 8 दिसंबर को लेकर उन्हें दिशा निर्देश दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने मनरेगा की मजदूरी पर जीएसटी काटने पर सवाल उठाया उन्होंने बताया कि मनरेगा में सरकार 18 प्रतिशत जीएसटी काट रही है.
वहीं उन्होंने राज्योत्सव के औचित्य पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान सूखे से त्रस्त हैं वहीं दूसरी तरफ रमन सरकार राज्योत्सव में पैसा बहा रही है.