रायपुर। रायपुर कवर्धा जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कवर्धा में सकरी नदी पर लगभग आठ करोड़ की लागत से बनने वाले पुल निर्माण का भूमि पूजन करते हुए मंत्री एवं विधायक मोहम्मद अकबर ने क्षेत्र के लोगों की एक और बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर दी. पूर्व मुख्यमंत्री के गृह नगर होते हुए भी विगत 15 सालों में इस नदी पर पुल का निर्माण ना होने से क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी और मायूसी थी. सकरी नदी पर बने वर्षों पुराने पुल के काफी सकरा होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती थी नए पुल के निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा दुर्घटना पर नियंत्रण किया जा सकेगा.

पट्टा वितरण

कवर्धा विधानसभा के विधायक एवं मंत्री मोहम्मद अकबर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में कार्यरत 97 शाला सगवारियों प्रमाण पत्र तथा नगरपालिका क्षेत्र के 51 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत नवीनीकृत पट्टा का वितरण किया. साथ ही लगनी बाई पति स्व. झामसिंह बालसमुंद को चार लाख रुपए की स्वेच्छानुदान राशि रामकुमार लहरें मुड़िया पारा को पत्नी के उपचार हेतु तथा फूलबाई बघेल घोटिया को एक- एक लाख रुपए उपचार हेतु स्वेच्छानुदान मद से प्रदान किया. नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने वार्ड 9 आनंद विहार कॉलोनी में सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण तथा सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन दर्रीपारा में 23 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित समुदाय भवन तथा सकरहा घाट में यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण किया.

कांग्रेस पार्टी की किसान हितैषी नीतियों तथा मंत्री मोहम्मद अकबर की कार्यशैली से प्रभावित होकर कबीरधाम जिले के कौशिक समाज के प्रमुख लोगों ने ग्राम नवापारा बम्हनी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. नवीन ग्राम पंचायत नयापारा के पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले आधार कौशिक, भजन कौशिक, संतोष कौशिक, रामनाथ कौशिक, शिवकुमार कौशिक, रोहित कौशिक, नकुल कौशिक, कैलाश कौशिक, जगराखन कौशिक, नरेश कौशिक, को कांग्रेसी गमछा भेंट कर विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया, इस अवसर पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, नीलकंठ चंद्रवंशी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, कन्हैया अग्रवाल, महेश शर्मा विधानसभा समन्वयक,पुष्पा होली साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत, रामफल कौशिक जिलाध्यक्ष कौशिक समाज, महेंद्र कौशिक, कौशल कौशिक, खेलन कौशिक, धनाराम कौशिक सहित सरपंच उप सरपंच पंच गण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे