अंकुर तिवारी, धमतरी। जिले में महिला आरक्षक के साथ मारपीट का मामला शांत नहीं हुआ था कि एक महिला सब इंजीनियर पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया गया. इस हमले में इंजीनियर के सिर में गहरी चोट आई है. घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं एक ही दिन दो महिला अधिकारी पर हमले से लोगों पर कानून का भय नहीं होने का सवाल उठ रहा है.

बताया गया कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम आमदी में हुई. ग्रामीण मुरारी ढीमर अपने घर के पास अतिक्रमण कर रहा था, जिसकी शिकायत के बाद नगर पंचायत की ओर से उसे नोटिस भी भेज दी गई थी. नोटिस के बाद भी वह अतिक्रमण कर रहा था. रोकथाम के लिए नगर पंचायत में पदस्थ महिला सब इंजीनियर मौके पर पहुंची और उसे अतिक्रमण करने से मना कर रही थी. इतने में तैश में आकर आरोपी मुरारी ढीमर ने उस पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया, हमले से वह घायल हो गई.

इस बारे में अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र टण्डन ने बताया कि आरोपी पर धारा 186, 353, 294, 323 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगे कार्रवाई की जा रही है.

सरकारी महिला कर्मियों पर हमला तो आम लोगों की कैसे होगी हिफाजत

एक ही दिन में कुछ ही घण्टे के भीतर महिला आरक्षक और महिला सब इंजीनियर पर हमला हुआ है. जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि जिले में कौन कितना सुरक्षित है. जहां जनप्रतिनिधियों, शासकीय कर्मचारियों पर हमले हो रहे, वहां आम इंसान किससे सुरक्षा की उम्मीद करेगा.