रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भार में कोरोना के आँकड़े, छत्तीसगढ़ की स्थिति, महाराष्ट्र में सर्वाधिक केस, दक्षिण के राज्यों में संक्रमण, रिकवरी रेट, त्योहार में बढ़ेंगे केस, 6 देशों में गई सबसे ज्यादा जान…नीचे लिंक क्लिक कर देखिए मेडिकल बुलेटिन.
भारत में कोरोना के आँकड़े
भारत में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63,509 नए मामले सामने आए और 730 मौतें हुईं. देश में कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 72,39,390 हो गई है, जिसमें 8,26,876 पॉजिटव केस है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इलाज के बाद 63,01,928 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इस संक्रमण से अब तक 1,10,586 लोग जान गंवा चुके हैं.
9 करोड़ अधिक लोगों की जाँच
भारत लगातार प्रति 10 लाख लोगों पर दुनिया में सबसे कम मामले और मौतों वाले देशों में से एक है. भारत में कोरोना वायरस से होने वाली रिकवरी दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 13 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,00,90,122 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,45,015 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए.
छत्तीसगढ़ में 27210 पॉजिटिव केस
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 2619 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं 423 मरीजों को अस्पताल से तथा 1918 को होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया. जबकि 9 मरीज की मौत भी हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1,47, 866 हो गया है. जिसमें 1,19,350 डिस्चार्ज किये गए. वहीं एक्टिव केस की संख्या 27210 है. प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1306 हो गया है.
त्योहार में बढ़ेंगे कोरोना के केस
कोरोना वायरस का संकट देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. अब त्योहार का सीज़न शुरू हो रहा है, ऐसे में सरकार की चिंता है कि ऐसे वक्त में कोरोना के मामले तेज़ गति से बढ़ सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इन आंकड़ों को लेकर एक रिसर्च की है. जिनसे ये सामने आया कि अगस्त में देश के कुछ राज्यों ने गणेश चतुर्थी और ओनम जैसे त्योहार मनाए थे. इन त्योहारों के बाद अचानक कई राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है.
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में एक्टिव केस
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है.
दुनिया में 60 फीसदी जाने 6 देशों में गई
दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको) में 80 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में 6 लाख लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 40 फीसदी है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन