रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज केंद्रीय मंत्री का छग दौरा, आईएएस अधिकारियों का तबादला, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा, दो पुलिस अधिकारी निलंबित, जोगी ने खरीदा ने नामांकन, कांग्रेस में सुभाषिनी…..पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए….
केंद्रीय मंत्री बालयान का छग दौरा
छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय जलसंसाधन राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालयान ने पत्रकारों से चर्चा में कृषि कानून को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि और किसान के हित मे तीन कानून बनाये हैं. बालयान ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस कानून को बायपास नहीं कर सकती. राज्य को कानून बनाने का अधिकार नहीं है. हां, राजनीति करने का अधिकार जरूर है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री किसानों को बहकाना चाहते हैं. वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.
छग में तीन वरिष्ठ आईएएस का तबादला
राज्य सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया है. सोनमणि बोरा, अमृत खलखो और के. डी. कुंजाम का नाम शामिल हैं. सोनमणि बोरा को राजभवन सचिव के चार्ज से मुक्त कर दिया गया है. अमृत खलखो बस्तर कमिश्नर के पद से हटाया गया है. उन्हें कृषि विभाग के सचिव के साथ-साथ राज्यपाल के सचिव के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आईएएस केडी कुंजाम को राजभवन के सचिवालय के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
मुख्यमंत्री ने की गृह विभाग की समीक्षा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गृह विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने बढ़ते अपराधों को लेकर नाराजगी जाहिर की. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि महिला अपराधों की रोकथाम के लिए राज्य स्तर पर सतत मॉनिटरिंग और समीक्षा की जाए. इसके लिए एसओपी बनाई जाए और पुलिस मुख्यालय सीधे महिलाओं के विरूद्ध गंभीर अपराधों की समीक्षा करे. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में इन अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष जांच दल का गठन भी किया जाए.
एसडीओपी और टीआई निलंबित
महिला संबंधी अपराधों की जांच में लापरवाही बरतने पर वाड्रफनगर के एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल और थाना प्रभारी रघुनाथनगर जाॅन प्रदीप लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के तत्काल बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय सरगुजा रखा गया है.
अमित जोगी ने खरीदा नामांकन फार्म
मरवाही उपचुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने आज नामांकन फार्म खरीद लिया है. जनता कांग्रेस की ओर से दो नामांकन फार्म खरीदा गया है. अमित जोगी और ऋचा जोगी के नाम से दो फार्म जेसीसीजे के कानूनी सलाहकार विशम्भर गुलहरे और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने लिया है. अमित जोगी 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. संभवतः ऋचा भी नामांकन दाखिल करेंगी.
कांग्रेस में शामिल हुईं सुभाषिनी
कांग्रेस पार्टी में लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव शामिल हो गई हैं. दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में उन्होंने पार्टी का दामन थामा. कांग्रेस की ओर से उन्हें बिहार के चुनावी दंगल में उतारा जा सकता है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने कहा कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं हैं. लेकिन, वह सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी का शुक्रिया अदा करती हैं. हमें बिहार को एक बेहतर राज्य बनाना है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन