स्पोर्ट्स डेस्क। दिल्ली कैपिटल्स अगर आईपीएल के मौजूदा सीजन में कमाल का खेल दिखाने में कामयाब हो रही है तो इस टीम के गेंदबाजों का इसमें बहुत बड़ा रोल है, खासकर तेज गेंदबाज तो कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे की जोड़ी तो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. तेज गेंदबाजी में दोनों अगुआ गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं और हर मैच में टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. एनरिच नोर्त्जे दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. एनरिक नोर्त्जे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी की चार ओवर में 33 रन खर्च किए और दो अहम विकेट निकाले. इस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.
आईपीएल के अब तक के किसी भी सीजन में ऐसा कमाल कोई नहीं कर सका है दरअसल एनरिक नोर्त्जे ने राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के मैच में नया इतिहास रचा. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी. 156.2 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. नोर्त्जे ने पारी के तीसरे ओवर में शानदार रफ्तार के साथ गेंदबाजी की और तीसरे ओवर की पांचवी गेंद 156.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंक दिया, हलांकि इस गेंद पर बटलर ने चौका भी जड़ दिया था, लेकिन नोर्त्जे ने अपनी रफ्तार को कम नहीं होने दिया और 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इतिहास की सबसे तेज एक और गेंद फेंकी, जिसे खेलने से बटलर चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए.
नोर्त्जे के इस ओवर के तीन गेंद आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज तीन गेंदों के तौर पर दर्ज हो गई है. इसी ओवर में नोर्त्जे ने एक और गेंद को 154.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंका था.
हलांकि आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वालों की बात करें तो टॉप पांच गेंद जो सबसे तेज फेंकी गई हैं उसमें सभी साउथ अफ्रीका के ही गेंदबाज शामिल हैं, जिसमें शुरुआती तीन सबसे तेज गेंद तो अब नोर्त्जे ने ही फेंक दिए हैं तो वहीं इसके बाद चौथे नंबर पर डेल स्टेन हैं और पांचवें नंबर पर कैगिसो रबादा हैं.
आईपीएल इतिहास की पांच तेज गेंद
- एनरिच नोर्त्जे – 156.2 KM/hr
- एनरिच नोर्त्जे – 155.2 KM/hr
- एनरिच नोर्त्जे – 154.7 KM/hr
- डेल स्टेन – 154.4 KM/hr
- कैगिसो रबादा – 154.2 KM/hr