स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा, मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा, यह मुकाबला शारजाह में होगा जहां दिलचस्प घमासान देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों में लंबे-लंबे शॉट्स लगाने वाले बल्लेबाजों की भरमार है. और वैसे भी शारजाह का मैदान बाकी मैदानों से थोड़ी छोटा है.
रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु जहां एक ओर जीत के रथ पर सवार है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में है तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी भी जीत की तलाश में है मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
मौजूदा आईपीएल में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं और 5 मैचों में इस टीम को जीत मिली है तो वही दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है और इसके साथ ही पॉइंट टेबल में ये टीम तीसरे पोजीशन पर है.
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो इस टीम ने भी अपने 7 मुकाबले तो खेल लिए हैं लेकिन महज एक मैच में ही ये टीम जीत हासिल कर सकी है, तो वहीं 6 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है. और पॉइंट टेबल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आखिरी पोजीशन पर है.
किंग्स इलेवन पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से महज 2 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एकमात्र मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के खिलाफ ही 97 रन से जीतने में कामयाब हुई है. उसके बाद से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम लगातार हार रही है.
बात रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से हराया था. इस मैच में एबी डिविलियर्स का शो देखने को मिला था. डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, हालांकि इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम अब तक बेहतर खेल दिखा रही है, जिन दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम को हार का सामना करना पड़ा है, उसमें एक मैच किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से ही शिकस्त मिली थी, तो वहीं एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
आज जब किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के बीच घमासान शुरू होगा तो किंग्स इलेवन पंजाब जहां जीत के ट्रैक पर आना चाहेगी तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम काफी बैलेंसिंग नजर आ रही है, खासकर क्रिस मोरिस के टीम में आ जाने से गेंदबाजी भी उनकी और मजबूत हो गई है, तो वहीं बल्लेबाजी में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच, पडिक्कल फॉर्म में हैं, जो टीम को मजबूती दे रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी में लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल तो इनफॉर्म हैं रन भी कर रहे हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज साथ नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं.