रायपुर। नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की नाम देवचरण टंडन बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने उत्तम ढीढी नाम के एक युवक की नगरीय निकाय में नौकरी लगाने के नाम पर 8,50,000 रुपये लिया था। लेकिन जब प्रार्थी की नौकरी नहीं लगी तो उसने दी हुई रकम वापस करने की मांग की, जिसके बाद आरोपी उसकी रकम ना लौटाकर उसे लगातार घुमाता रहा। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ अभनपुर थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी

इसके साथ ही आरोपी पर ग्राम कोलार की सरपंच और पंच के हस्ताक्षर युक्त लेटर पैड का गलत इस्तेमाल का भी आरोप है। आरोप है कि आरोपी देवचरण टण्डन द्वारा गाम कोलर में गुरूघासीदास शिक्षा संस्थान के लिए जमीन आबंटन कराने के लिए सरपंच, पंच लोगो का हस्ताक्षर युक्त लेटर पेड का दिनांक 23.09.2019 को गलत तरीके से उपयोग कर कलेक्टर रायपुर को गाम कोलर में स्थित 10
एकड़ शासकीय घास भूमि की माग किया था। मामले में तत्कालिक सरपंच सरिता पति शतानू साहू निवासी कोलर की लिखित रिपोर्ट पर थाना अभनुपर में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया था।

दोनों मामले में आरोपी लगभग एक साल से फरार था और नाम बदलकर रायपुर में रह रहा था। जिसे आज अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।