स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 में किंग्स इलेवन पंजाब औऱ रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच मुकाबला खेला गया, मैच हाईवोल्टेज होने के साथ ही रोमांचक भी रहा और मैच का फैसला 20वें ओवर की आखिरी गेंद तक खिंचा। और इस मैच में निकोलस पूरन ने सिक्सर लगाकर टीम को जीत दिलाई। किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम को 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी।

 

किंग्स इलेवन पंजाब की बड़ी जीत

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का टारगेट सेट किया था, रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की ओर से कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से 39 गेंद में 48 रन की पारी खेली उन्होंने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर किया पारी में तीन चौके लगाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका एरॉन फिंच 20 रन बनाकर आउट हुए पडिक्कल 18 रन बनाकर आउट हुए वाशिंगटन सुंदर 13 रन बनाकर आउट हुए शिवम दुबे 23 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं पिछले मैच के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 2 रन ही बना सके वह भी आउट हो गये हालांकि आखिरी में क्रिस मोरिस और उडाना ने अच्छी बल्लेबाजी की और क्रिस मोरिस जहां 8 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं उडाना 5 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे जिसके बदौलत आरसीबी की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।

 

बात गेंदबाजों की करें तो किंग्स इलेवन पंजाब के फिरकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की मैक्सवेल ने अपने 4 ओवर पूरे किए 28 रन खर्च किए इसके अलावा फिरकी गेंदबाजों में मुरुगन अश्विन ने दो विकेट लिया 4 ओवर में 23 रन खर्च किए,  और रवि बिश्नोई ने 3 ओवर में 29 रन खर्च किए कोई विकेट नहीं मिला, युवा अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर से अच्छी गेंदबाजी की और 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया मोहम्मद शमी को भी दो विकेट मिले। किंग्स इलेवन  पंजाब की टीम ने भी अच्छी गेंदबाजी की।

गेल का जादू, लोकेश की नाबाद पारी, और निकोलस का सिक्सर

172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी रही कप्तान लोकेश राहुल ने एक बार फिर से 49 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेली पारी में एक चौका और 5 सिक्सर उड़ाए तो वही मयंक अग्रवाल ने भी आक्रामक पारी खेली 25 गेंद में 45 रन बनाए 4 चौके लगाए सिक्सर 3 उड़ाए,  आज के मुकाबले में क्रिस गेल भी खेल रहे थे और क्रिस गेल आईपीएल सीजन 13 के अपने पहले ही मुकाबले में 45 गेंद में 53 रन की पारी खेली पारी में चौका तो एक लगाया लेकिन सिक्सर पांच उड़ाए और फिर इसके बाद आखिरी ओवर में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था युज़वेंद्र चहल ने काफी शानदार गेंदबाजी की, आखिरी ओवर में और क्रिस गेल रन आउट हो गए इसके बाद 1 गेंद में 1 रन की जरूरत थी हालांकि निकोलस पूरन आते ही सिक्सर लगाकर टीम को जीत दिला दी और सभी का दिल भी जीत लिया। और इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया, और आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। किंग्स इलेवन पंजाब के टीम की आईपीएल सीजन 13 में यह दूसरी जीत है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल सीजन 13 में यह तीसरी हार है।