स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन 13 में चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें हैं कि कम होती नजर नहीं आ रही है चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से हरा दिया, तो इस मैच में आखिरी ओवर ब्रावो से ना कराने को लेकर सवाल भी खड़े हुए रविंद्र जडेजा से आखिरी ओवर कराने को लेकर सवाल खड़े हुए, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक और बुरी खबर है कि टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो गंभीर रूप से चोटिल हैं, जिसकी वजह से वह आखिरी ओवर नहीं कर सके और अब कहा जा रहा है कि उन्हें ठीक होने में भी काफी वक्त लग सकता है.
आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किए थे, और फिर मैच के दौरान ही जब ग्राउंड से बाहर गए तो वो अंदर नहीं आए, गौर करने वाली बात है कि आईपीएल के पिछले कई सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ब्रावो ने डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट गेंदबाज की भूमिका काफी अच्छे से अदा की थी, लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीजन में उस तरह का काम नहीं कर पा रहे थे ब्रावो की चोट को लेकर जो अपडेट जारी किया है सीएसके के कोच फ्लेमिंग के मुताबिक ब्रावो की चोट गंभीर है, और उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है, कोच ने कहा है कि वो चोट की वजह से आखरी ओवर नहीं डाल पाए, हमारे सामने इस सीजन में हर दिन नई चुनौती आती जा रही है जडेजा से हम आखिरी ओवर नहीं डलवाना चाहते थे लेकिन ब्रावो के चोटिल होने की वजह से हमारे पास कोई विकल्प भी नहीं बचा था, ब्रावो के फिर से वापसी में कितना वक्त लगेगा इसे लेकर कुछ कहने को तैयार नहीं हैं उन्होंने कहा कि चोट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन चोट इतनी गंभीर थी कि वह मैदान पर वापस नहीं आ सकते थे इस वजह से खुद ब्रावो भी बेहद दुखी हुए हैं कि चोट को ठीक होने में कुछ दिन या हफ्ते भी लग सकते हैं, गौरतलब है कि आईपीएल सीजन-13 में चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ती ही रही हैं.
आईपीएल सीजन-13 के शुरु होने से पहले ही सुरेश रैना ने टीम से नाम वापस ले लिया, फिर हरभजन सिंह ने भी टीम से नाम वापस ले लिया, इसके बाद धाकड़ खिलाड़ी ब्रावो पूरी तरह से फिट नहीं रहे और जब फिट होकर वापस भी हुए तो चोट से लगता है पूरी तरह से उबर नहीं पाए थे, बल्लेबाजी में भी उनका उस तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था, गेंदबाजी में भी जरूरत पड़ने पर ही कराई जा रही थी.
पहले से ही सीजन-13 में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शऩ कुछ खास नहीं है, और ब्रावो को एक बार फिर से चोटिल हो जाने से चेन्नई की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं.