कांग्रेस ने आरोप लगाया कि किसान की मौत के बाद भी भाजपा नेता मंच से भाषण देते रहे और उनका कोई भी नेता मंच से नीचे नहीं उतरा। मूंदी थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम चांदपुर निवासी सत्तर वर्षीय किसान जीवन सिंह मूंदी में आयोजित रैली में गए थे। अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई जिससे वह कुर्सी पर ही गिर गए। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसान जीवन सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
जब भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर पहुंचे और उन्हें किसान की मौत के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने सभा के दौरान एक मिनट का मौन रखकर जीवन सिंह को श्रद्धांजलि दी। सिंधिया खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार नारायण पटेल के चुनाव प्रचार में यह जनसभा संबोधित करने पहुंचे थे। अब किसान की मौत को लेकर राज्य में पक्ष और विपक्ष के बीच सियासत गर्म हो गई है।