सुप्रिया पांडेय, रायपुर। रायपुर नगर निगम के नवनियुक्त एल्डरमैन आज पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. कलेक्टर नवनियुक्त 10 एल्डरमैन को शाम 4 बजे शपथ दिलाएंगे. एल्डरमैन शहर के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे.

मनोनीत पार्षदों में सुरेन्द्र पप्पू बाघे, लक्ष्मीनाथ वर्मा,रवि राव, देवेन्द्र यादव, सुनील भुवाल, सुनील छतवानी, अफरोज अंजुम, देव दीवान कुर्रे, छत्रपाल सिंह ठाकुर एवं इंद्रजीत गहलोत शपथ लेंगे. इस मौके पर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, सभी एम.आई.सी.सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद शामिल होंगे.